रिटायरमेंट के बाद बची हुई उम्र के खर्चों को पूरा करने के लिए लोग अक्सर अपना रिटायरमेंट फंड BANK FD कर देते हैं परंतु सरकार की 2 योजनाएं (GOVERNMENT SAVING SCHEME) ऐसी हैं जो आपको बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज देतीं हैं। आइए जानते हैं सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) एवं प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के बारे में।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
वरिष्ठ नागरिकों के निवेश के लिए एक अच्छी योजना है। इस योजना पर वर्तमान में 8.7 फीसद ब्याज मिल रहा है। इस योजना की मैच्योरिटी 5 साल पर होती है, जिसे 3 साल तक और बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। PMVVY को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है। इस पॉलिसी का टर्म 10 साल का होता है। इस स्कीम में न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये प्रति माह है और अधिकतम 10,000 रुपये प्रति माह है। इस पॉलिसी के तीन साल पूरे होने के बाद लोन लिया जा सकता है जो कि कुल अमाउंट का 75 फीसद हो सकता है।