भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पद्म पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि वर्ष 2019 के लिए पद्म पुरस्कार हेतु आवेदन प्रदेश एवं जिला स्तर पर जमा करा सकते हैं। जिलास्तर पर आवेदन की लास्टडेट 20 और भोपाल में 25 जुलाई है।
भारत सरकार द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर नियत की गई है। इस हेतु शासन द्वारा प्रस्ताव एक अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। पद्म पुरस्कार के इच्छुक आवेदक अपने आवेदन संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग टीटी नगर भोपाल को 25 जुलाई तक जमा करा सकते हैं।
इसके अलावा जिलास्तर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में 20 जुलाई तक जमा करा सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय के दूरभाष पर सम्पर्क कर भी प्राप्त की जा सकती है।