आग उगलते मौसम में 5 माह की बेटी को 9 दिन तक गर्म सलाखों से दागा | SHAHDOL MP NEWS

भोपाल। मानव अधिकार आयोग ने आदिवासी बहुल शहडोल जिले में अंधविश्वास के चलते मासूम बच्चों को गर्म लोहे से दागने के मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। नौ दिन के एक मासूम को गर्म लोहे के सरिया से दागने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवहा गांव में नवजात शिशु को अंधविश्वास के फेर में उसके परिजनों ने गर्म लोहे से दाग दिया। कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के दूधी गांव में भी सामने आया था। जहां पांच माह की कुपोषित बच्ची को उसके परिजनों ने लोहे की छड़ से पेट और पीठ में दाग दिया था जिससे बच्ची की मौत हो गई थी। 

घटना पर मप्र मानव अधिकार आयोग ने शहडोल जिला पुलिस अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने जिले में इस तरह के अंधविश्वास की रोकथाम के लिए किए गए जनजागरुकता के प्रयासों की जानकारी भी मांगी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!