भोपाल। मध्यप्रदेश में आयोजित हुई शिक्षक दक्षता संवर्धन परीक्षा के दौरान टीकमगढ़, रायसेन एवं शिवपुरी में विरोध प्रदर्शन करते हुए, शिक्षकों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। प्रदेश में कुल 7 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। शेष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सभी अनुपस्थित शिक्षकों से पूरक परीक्षा ली जाएगी।
कक्षा 10वीं में 0-30 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों हेतु शिक्षक दक्षता संवर्धन परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में ऐसे शिक्षक जिनका परीक्षा परिणाम 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है, उनकी दक्षताओं के आंकलन हेतु दिनांक 12.06.2019 को परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी द्वारा समस्त कलेक्टर एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उनके स्तर से परीक्षा के आयोजन संबंधी आवश्यक समीक्षा एवं मॉनिटरिंग हेतु निर्देश दिए गए थे।
हायर सेकेण्डरी के 621, माध्यमिक के 3210 शिक्षक शामिल हुए
परीक्षा स्थल पर अधिकारियों द्वारा गठित दल द्वारा आकस्मिक भ्रमण के भी निर्देश दिए गए ताकि परीक्षा का आयोजन शुचितापूर्ण ढंग से नियत समय-सीमा में पूर्ण किया जा सके। इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों को पास या फेल करना नहीं है, अपितु शिक्षकों को पढ़ाने में आने वाली समस्याओं को जानकर उनके लिए प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनाना है। आज दिनांक 12.06.2019 को आयोजित परीक्षा में हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 621 शिक्षक एवं माध्यमिक शालाओं के 3210 शिक्षक सम्मिलित हुए।
टीकमगढ़, रायसेन एवं शिवपुरी में हड़ताल, 7 शिक्षक सस्पेंड
परीक्षा की कॉपियों की जाँच उपरांत विषयवार, प्रश्नवार, विश्लेषण किया जा रहा है। विश्लेषण के उपरांत इन शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। टीकमगढ़, रायसेन एवं शिवपुरी जिले में शिक्षकों द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने से इन्कार किया गया। इन शिक्षकों तथा अन्य जिलों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। अभी तक 7 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। अनुपस्थित एवं परीक्षा में सम्मिलित होने से इन्कार करने वाले शिक्षकों को एक अवसर और दिया जा रहा है। इन शिक्षकों को पुनः परीक्षा हेतु दिनांक 15.06.2019 को बुलाया जा रहा है।