ADHYAPAK: विधायक ने आश्वास दिया, धरना स्थगित | MANDALA MP NEWS

मंडला। आजाद शिक्षक संघ जिला शाखा मंडला अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि विगत 6 दिनों से चल रहा शिक्षकों का आंदोलन आज विधायक नारायण सिंह पट्टा जी के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया। संवर्ग की प्रमुख समस्या 3 माह से वेतन प्राप्त नहीं होने को लेकर अध्यापक आंदोलित थे जिसके चलते रविवार को आवंटन प्राप्त हुआ। रविवार को आवंटन आने के पश्चात भी विकास खंड मंडला के माध्यमिक शिक्षक के बिल एवं मवई घुघरी मोहगांव के प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के बिल की तैयारी पूरी नहीं की गई नहीं खाता में सुधार किया गया है जिसके कारण अध्यापकों को वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। 

जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि विकासखंड नैनपुर एवं विकास खंड निवास के अध्यापकों को वेतन प्राप्त हुआ है शेष के बिल दो दिवस के अंदर दिल लगाकर  उनके खाते में पैसे जारी हो जाएंगे । विधायक महोदय ने दो दिवस के अंदर खाते में राशि दिलवाने के लिए आश्वासन दिया। अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए अध्यापकों ने बताया कि मंडला जिले के 30% अध्यापकों के ट्रेजरी एम्पलाई कोड आज तक जारी नहीं हो पाए हैं ना ही माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के आदेश विभाग की लापरवाही की जनरेट हो पाए हैं उन्हें भी शीघ्र जारी करवाने का आश्वासन प्राप्त हुआ। 

जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि 1 सप्ताह में एम्पलाई कोड जारी नहीं होते हैं तो अध्यापक पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे अध्यापकों के इस समर में विधायक माननीय डॉ अशोक मर्सकोले विधायक माननीय नारायण सिंह पट्टा जिला कलेक्टर श्री जगदीश चंद जटिया जी जिला कोषालय अधिकारी श्री ठाकुर जी एवं ए टी ओ धुर्वे जी का एवं सहायक आयुक्त श्री विजय तेकाम जी का योगदान रहा आजाद शिक्षक संघ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। संजना सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों से अपील की है कि शीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए। आज धरना स्थल पर उपस्थित अध्यापकों की उपस्थिति संजीव वर्मा  सुनील दुबे मुकेश पांडे प्रवीण वर्मा जयपाल झारिया संजय श्रीवास्तव हसरत कुरेशी सागर पटेल सुभाष यादव दिनेश कांड्रा दिनेश सिंगरहा संतोष गायकवाड प्रमोद दुबे सुजीत दुबे कविता विश्वकर्मा रीना नामदेव उमा यादव उषा ते काम कस्तूरिया धुर्वे कलावती धुर्वे लोकेश मार्को शिव जोशी आरके मरकाम बीएल आम वंशी सुरेश ठाकुर राकेश कुमार हरदहा दिलीप कुमार बघेल संजय पटेल सरजीत ठाकुर कुंवरमन कछवाहा जवाहरलाल झारिया दिलीप शर्मा राकेश नामदेव संतोष रघुवंशी अनिकेत रघुवंशी नंदकिशोर धुर्वे संदीप पटेल   वैशाखू सिंगोर
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!