भोपाल। आजाद अध्यापक संघ के प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कुमार कनौजिया ने बताया कि 3 जून 2019 को पत्रकार भवन भोपाल में बैठक कर अध्यापकों की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श करके 4 जून 2019 को जिम्मेदार अधिकारी एवं जिम्मेदार मंत्रियों से मिलेंगे और समस्याओं से अवगत करायेंगे।
आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रान्तीय बैठक में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल, प्रान्तीय महासचिव जावेद खान, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अजय बख्शी मीडिया प्रभारी यस एन पाल समस्त पदाधिकारियों की बात सुनेंगे और इस बैठक में समस्त प्रान्तीय, सम्भागीय, जिला, ब्लाक, संकुल के पदाधिकारी तथा आम अध्यापक उपस्थित रहेंगे।
यह बैठक आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद पहली अहम बैठक है इसी बैठक में तय होगा कि अध्यापकों को आंदोलन करना चाहिये या जिम्मेदार अधिकारियों, मंत्रियों से मिलकर समस्याओं का समाधान कराना चाहिये तथा संगठन का विस्तार किया जायेगा। संघ का यह भी कहना है कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या अध्यापकों का शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति तो कर दिया गया लेकिन अभी भी सातवें वेतनमान, स्वेक्षिक स्थानांतरण, अनुकम्पा से लेकर अन्य समस्त सुविधाओं से नवीन संवर्ग यनि शिक्षक संवर्ग को वंचित रखा गया है।
इस प्रान्तीय बैठक में पहुंचने की अपील करने वाले जिलाध्यक्ष सन्तोष सोनी, देवेंद्र पटेल, मनीष शर्मा, रमाशंकर तिवारी, शिव नारायण गौर प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कनौजिया, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी एस एन पाल, मैहर ब्लाक अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, अमरपाटन ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार पटेल, मझगवां ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह,रामपुर ब्लाक अध्यक्ष मनीष पाठक, रामनगर ब्लाक अध्यक्ष रामाश्रय पटेल,सोहावल ब्लाक अध्यक्ष मुकेश सिंह , जिला संगठन मंत्री दिलीप सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय व विनोद कुमार पटेल, जिला सचिव के पी सिंह, कपिल देव सिंह, गुलशन प्रसाद चौधरी, हरिशरण सिंह, एवं अन्य अध्यापक।