AIMS : MBBS मॉक सीट आवंटन का रिजल्ट जारी | EDUCATION NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS) मॉक सीट आवंटन (Seat allocation) का रिजल्ट (result) जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स वेबसाइट aiimsexams.org पर आवंटन का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में बताया गया है- एम्स एमबीबीएस-2019 के लिए ऑनलाइन सीट एलोकेशन/काउंसिलिंग (मॉक राउंड समेत) के पहले चरण के शेड्यूल के मुताबिक पात्र छात्रों ने 20 जून से लेकर 21 जून की शाम तक चॉइस भरी। 

सीटों का एलोकेशन एम्स नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, मंगलागिरी (गुंटूर), नागपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, बठिंडा, देवगढ़, गोरखपुर, कल्याण, राय बरेली और तेलंगाना में उपलब्ध सीटों के लिए होगा। इसके बाद, मॉक राउंड के लिए सीटों का एलोकेशन किया गया है। गौरतलब है कि, इस साल एम्स में पिछले साल की तुलना में 400 ज्यादा सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा। इस बार 1207 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। 6 नए एम्स भटिंडा, देवगढ़, गोरखपुर, कल्याणी, रायबरेली और तेलंगना को 50-50 सीट आवंटित की गई हैं। 

वहीं, नागपुर और गुंटूर एम्स में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। भोपाल में इस साल सीट नहीं बढ़ी है। यहां 100 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!