सीधी। अतिथि शिक्षकों का आमरण अनशन अनवरत रूप से कल दूसरे दिन भी चालू रहा। कल अनशन के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य नोखेलाल तिवारी करीब 2 घंटे बेहोश रहे लेकिन कोई भी डाक्टरी सुविधा उपलब्ध नही हुई। अतिथि शिक्षक नोखेलाल तिवारी ने 1 जून से अन्न जल सब त्याग कर दिया था। जिसके कारण कल सुबह से ही उनके स्वास्थ्य मे गिरावट आ रही थी। और दोपहर 2 बजे बेहोश हो गया। जिसके बाद करीब दो घंटे बेहोश रहे।
अतिथि शिक्षकों द्वारा बताया गया कि अतिथि शिक्षक कई वर्षों से परेशान है। अब उन्हें काग्रेस के वचन पत्र से विश्वास हुआ था कि अतिथि शिक्षकों का भविष्य संवर जायेगा लेकिन सरकार का रवैया देखते हुये अतिथि शिक्षक हताश हो रहे है और आमरण अनशन करने के लिये मजबूर हुए हैं। जिसमे हमारा एक साथी बेहोश हो गया लेकिन प्रशासन को कोई फिकर नही है।
अभी यही कोई नेता या अन्य व्यक्ति करता तो प्रशासन की ओर से कई सुविधा प्रदान की जाती। आमरण अनशन के करीब 36 घंटे बीत बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई डाक्टर नियुक्ति नही किया गया। सैकड़ों अतिथि शिक्षक अनशन मे बैठे हुए है रविकांत गुप्ता अशोक सिंह शशांक द्विवेदी कुवर सिह राजराखन शाहू अनिल तिवारी बृजेश तिवारी लालजी सुनील सिंह जिसमे नोखेलाल तिवारी जी की स्वास्थ्य मे काफी गिरावट आई।