BE और B.Arch में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी | EDUCATION NEWS

ग्वालियर। इंजीनियरिंग कॉलेज में यूजी की प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) ने इसके लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके हिसाब से बीआर्क की 13 और बीई की सभी ब्रांचों की काउंसिलिंग 15 जून से शुरू हो जाएगी। विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसके लिए 4 सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं। 

शहर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में यूजी की 4 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन होंगे। छात्रों की सहूलियत के लिए इस बार 6 बिंदुओं में जानकारी शामिल की गई है। रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फिलिंग, चेक काउंसिलिंग स्टेटस, हेल्प सेंटर, काउंसिलिंग शेड्यूल और कॉलेज लिस्ट शामिल है। 

यह हैं सहायता केंद्र 

काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों की सहायता के लिए 4 सहायता केंद्र बनाए गए हैं, इनमें एक केंद्र डबरा का भी शामिल है। शहर में चंद्रवदनी नाका स्थित डॉ. बीआर पॉलिटेक्निक, पड़ाव स्थित महिला पॉलिटेक्निक और एमआईटीएस शामिल है। इसके अलावा डबरा में हरिरंजन हॉस्पिटल के पास शासकीय पॉलिटेक्निक को सहायता केंद्र बनाया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });