भोपाल। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering) में एडमिशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार 2 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस काउंसलिंग को आयोजित करने वाले तकनीकी शिक्षा विभाग (Technical education department) के आंकड़ों के अनुसार पिछले चार साल में एडमिशन की संख्या में 16 हजार से अधिक की कमी आई है। पिछले सत्र में लगभग 29,800 एडमिशन हुए थे। इस बार भी इतने ही एडमिशन होने की संभावना जताई जा रही है। छात्र एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी पोर्टल https://dte.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। उधर, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया भी शनिवार से ही शुरू हो रही है।
बीई में एडमिशन की स्थिति तथा सत्र कुल सीट एडमिशन
2015-16 87212 - 45999
2016-17 79565 -37102
2017-18 71823- 32943
2018-19 61215 -29800
2019-20 55519 -00000