भिंड। फूप थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव में चार दिन दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष की फरियादी महिला का कहना है कि आरोपियों ने राजीनामा का दबाव बनाने के लिए उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट का केस दर्ज किया है।
महिला ने इस संबंध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है। भीमपुरा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि शिवम उर्फ अविनाश शर्मा, मटरू शर्मा, बबलू शर्मा (Shivam, Avinash Sharma, Matru Sharma, Babbu Sharma) आदि के विरुद्ध उनकी बेटी ने दुष्कर्म का मामला (Case of rape) पंजीबद्ध कराया है। जो कि इन दिनों न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए शनिवार की रात 10.30 मटरू शर्मा, बबलू शर्मा, अविनाश व कुल्लेश एवं दो अन्य अज्ञात ने उनके घर पहुंचे।
घर आकर उन्होंने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की। बल्कि उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वे इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने फूप थाना पहुंची तो पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया।