BHOPAL NEWS : बसों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, 7 कॉलेज की बसें जब्त

भोपाल। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों की बसों पर कार्रवाई करते हुए 7 बसों को जब्त किया। इन बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार स्पीड गवर्नर, जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे काम करते नहीं मिले।


चैकिंग के दौरान 200 से अधिक बसों की जांच की गई। ट्रैफिक पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की, जबकि आरटीओ ने खामी मिलने पर प्रबंधन को बस ठीक कराने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को होशंगाबाद रोड और रोशनपुरा चौराहा से चैकिंग अभियान शुरू किया। 48 स्कूल-कॉलेज बसों में से 7 में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस नहीं मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई।

एएसपी ट्रैफिक प्रदीप सिंह चौहान के अनुसार जागरण लेक सिटी, सागर ग्रुप कॉलेज, एसआरके यूनीवर्सिटी, पटेल कॉलेज, पाराशर ग्रुप, एलएनसीटी कॉलेज और सैम कॉलेज की 1-1 बस को जब्त किया। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });