भोपाल। नीट की काउंसिलिंग 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के 20 मेडिकल और 14 डेंटल कॉलेज सहित कुल 34 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज समेत करीब 15 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।
कोस्ट गार्ड सर्विस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
भारतीय तटरक्षक बल ने कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके प्रतिभागी कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलाेड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड सिर्फ 26 जून तक डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कोस्ट गार्ड में कई पद भरे जाएंगे। प्रतिभागी के नाम की स्पेलिंग में मिस्टेक हो, तो वे कोस्ट गार्ड की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए कंप्लेंट कर सकते हैं।
मिलेगी स्काॅलरशिप की जानकारी
प्रवेश के दौरान छात्राें को किन योजनाओं का लाभ मिल सकता है, इसकी जानकारी संचालक चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट पर दी गई है। इनमें मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कॉलरशिप योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। इसकी जानकारी भी ऑनलाइन दी गई है।