भोपाल। दुग्ध संघ ने दूध के दाम में दाे रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। सोमवार से उपभोक्ताओं को बढ़े हुए दाम पर ही सांची दूध मिलेगा। अब उपभोक्ताओं को सांची गाेल्ड दूध का आधा लीटर का पैकेट 24 के बजाय 25 रुपए में मिलेगा। एक लीटर पैक वाले सांची चाह दूध के दाम चार रुपए बढ़ाए गए हैं। अब यह 44 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। डेढ़ साल पहले नमकीन मठे के दाम 10 से घटाकर 5 रुपए कर दिए थे। इसे अब 10 रुपए कर दिया है।
दुग्ध संघ के सीईओ डाॅ. बीके साहू ने बताया कि नई दर लागू करने के संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं। गाैरतलब है कि शहर में राेजाना ओसतन 15 हजार लीटर सांची दूध की खपत हाेती हैं। शहर के उपभाेक्ताअाें पर रोज 30 हजार रुपए अतिरिक्त भार पड़ेगा। सांची के अलावा अमूल ने भी अपने भाव बढ़ा दिए हैं। अमूल गोल्ड दूध अब 51 रुपए लीटर मिलेगा। पहले 49 रुपए लीटर था।
सांची दूध के पहले भाव और अब भाव
टीएम (500 मिली.) 19 रुपए 20 रुपए
टीएम (1 लीटर) 38 रुपए 40 रुपए
स्टैंडर्ड (500 मिली) 22रुपए 23 रुपए
डीटीएम (500 मिली) 17 रुपए 18 रुपए
डीटीएम (200 मिली) 7 रुपए 8 रुपए
परिवार दूध (500 मिली) 14 रुपए 15 रुपए
गाय का दूध(500 मिली) 18 रुपए 22 रुपए
हाईपेट (500 मिली) 24 रुपए 25 रुपए
चाय स्पेशल (1 लीटर) 35 रुपए 38 रुपए