भोपाल। शहर में आदमखोर कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोगों पर कुत्तों द्वारा हमले के मामले सामने आ रहे हैं। आदमखोर कुत्तों ने आज कर्मचारी नेता अजा अजजा अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक्स) के जिलाध्यक्ष अशोक बेन को घायल कर दिया। उन्हे एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल किया गया है।
बेन ने बताया कि दो दिन पहले वे बाग मुगालिया से गौतम नगर स्थित अपने दफ्तर डीपीआई आ रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे साकेत नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल के सामने अचानक दौड़ लगाते हुए तीन- चार कुत्ते उनकी बाइक के सामने आ गए। एक कुत्ता तो बाइक के नीचे ही आ गया। घबराहट में बेन बाइक से गिर गए। एम्स में प्राथमिक इलाज कराया।
बाद में एक्स रे कराने पर पता चला कि कोहनी और कलाई में फ्रैक्चर है। बुधवार को निजी अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ है। बेन ने कहा कि वे स्वस्थ होने के बाद आवारा कुत्तों के मुद्दे पर नगर निगम की कारगुजारी की पोल खोलेंगे। निगम आवारा कुत्तों पर कार्रवाई नहीं करता और नसबंदी के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।