पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग छात्रावासों के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी | BHOPAL NEWS

भोपाल। जिले के पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भोपाल नगर में संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राएं 31 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण भोपाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग 100 सीटर बालक छात्रावास, निरला नगर भदभदा रोड, 100 सीटर बालिका अल्पसंख्यक छात्रावास पीजीबीटी डीआईजी बंगला करोंद रोड, 50 सीटर पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास निराला नगर भदभदा रोड भोपाल एवं 50 सीटर बालिका अल्पसंख्यक छात्रावास तुलसी नगर (जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर) छात्रावास में प्रवेश के लिए  10 जुलाई से 25 जुलाई तक आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं एवं 31 जुलाई तक फार्म जमा कर सकते हैं। 


छात्रावास में बालक/बालिकाओं के लिए भोपाल से 8 किलोमीटर की परिधि से बाहर निवासी होना आवश्यक है। शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं की नियमित छात्राएं प्रवेश हेतु आवेदन कर सकती है। छात्रावास में प्रवेश हेतु संबंधित छात्रावास में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है। छात्रावास में निवासरत छात्र/छात्राओं को नवीनीकरण प्रवेश हेतु फार्म 50/- स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। शपथ पत्र के अभाव में प्रवेश फार्म निरस्त माना जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश रिक्त स्थानों पर ही दिया जायेगा तथा विलम्ब से आवेदन प्राप्त होने पर स्वीकार किया जाना संभव नहीं होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });