भोपाल। रोशनपुरा चौराहे पर शनिवार रात नौ बजे उस समय भीड़ जमा हो गई जब दो छात्राएं मिलकर एक छात्र की पिटाई कर रही थीं। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने बीच-बचाव कराया और उनको लेकर थाने पहुंचा।
इस बीच लोगों को लगा कि छात्र ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है। लेकिन जैसे ही मामला थाने पहुंचा और दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात पुलिस को बताई, उसके बाद मामला रफा-दफा हो गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान के मुताबिक एक बस में कॉलेज की दो छात्राएं और एक छात्र सफर कर रहे थे। बस रोशनपुरा चौराहे पर पहुंची तभी कंडक्टर ने एक छात्रा से आंटी कहकर किराए के रुपए मांगे।
इस पर छात्राओं के पीछे खड़ छात्र को हंसी आ गई। छात्र का हंसना छात्राओं को नागवार गुजरा। दोनों छात्राओं ने छात्र को पकड़कर अपने साथ रोशनपुरा पर उतार लिया। इसके बाद बस स्टॉप पर छात्राओं ने छात्र की धुनाई कर दी। फिर मामला थाने पहुंचा और रफा-दफा हो गया।