भोपाल। मुंबई की चर्चित धर्मगुरु राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए। यहां बच्चों ने भी उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
दरअसल, बुधवार देर रात राधे मां मुबंई से भोपाल पहुंची थी। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और भोपाल वासियों को संदेश देते हुए कहा कि मनुष्य को अहंकार से दूर रहना चाहिए, प्रेम से रहें। बच्चे अपने माता-पिता से प्रेम करें। अपने माता-पिता की आज्ञा मानें।
जब उनसे राजनीति में आने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इंकार कर दिया। इसी दौरान जब बीच इंटरव्यू में भक्तों ने नारे लगाने शुरु किया तो राधे मां भड़क उठी और कहा कि मैंने तुम्हें जन्म दिया, तुमने मुझे नहीं। फिर वह होशंगबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने चली गईं। गुरुवार सुबह वह भोपाल वापस आई और शिवराज सिंह के निवास पर पहुंची।