BHOPAL NEWS: अंतत: कलेक्टर की नियुक्ति हो ही गई

भोपाल। लम्बे इंतजार के बाद अंतत: भोपाल कलेक्टर की नियुक्ति हो ही गई। मंगलवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में तंज कसा था। आज सीएम कमलनाथ ने भोपाल कलेक्टर की नियुक्ति कर दी। तरुण कुमार पिथौड़े को भोपाल का कलेक्‍टर नियुक्‍त किया है। वे इससे पहले बैतूल कलेक्‍टर के पद पर थे। एक अन्‍य आदेश में बजट संचालक तेजस्‍वी एस नायक को बैतूल का कलेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है। 

पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा का निधन

गुना। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और गुना क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता शिवनारायण मीणा का बुधवार को रुद्रप्रयाग में निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम चाचौड़ा के किताखेड़ी लाया जा रहा है, जहां उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी।

गौरतलब है कि -वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवनारायण मीणा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में दो बार राज्य मंत्री रहे थे। चार बार चाचौड़ा विधानसभा से विधायक भी रहे। उनके निधन पर कांग्रेस एवं भाजपा के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });