ग्वालियर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लहारी का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाया गया तथा संबंधित चिकित्सक एवं कर्मचारी कर्तव्य स्थल से बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए थे।
निरीक्षण के दौरान कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने के कारण चिकित्सक एवं कर्मचारियों को एक दिवस का अवैतनिक मान्य करते हुए उन्हें भविष्य में समय पर उपस्थित होने एवं अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। जिनको एक दिवस अवैतनिक माना गया है उनमें डॉ. हेमलता श्रीवास्तव, सीमा कुशवाह, जगदीश कुशवाह एवं पूरन करोसिया शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने कहा कि जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित रहकर कार्य संपादित करें, जिससे आगे किसी समस्या का सामना न करना पड़े।