भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah Vishwavidyalaya,Bhopal) में ऐसे भी दिन आएंगे कभी किसी ने सोचा नहीं था। नया शिक्षा सत्र शुरू होने को ही है और अब तक फर्स्ट और सेकेंड ईयर (1st-2nd YEAR) का मूल्यांकन (EVALUATION) शुरू तक नहीं हो पाया है। 10 लाख से ज्यादा आंसरशीट का मूल्यांकन बाकी है। परीक्षा नियंत्रक अपने तरीके से मूल्यांकन कराना चाहते हैं, डिप्टी रजिस्ट्रार नियम विरुद्ध मूल्यांकन का समर्थन नहीं कर रहे। अफसरों में तनातनी जारी है, छात्रों का भविष्य अटक गया है।
शुक्रवार को गोपनीय शाखा में हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनय श्रीवास्तव और डिप्टी रजिस्ट्रार यशवंत पटेल के बीच तीखी बहस तक हो गई। प्रो. श्रीवास्तव ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि मूल्यांकन उसी तरह से होगा, जैसा मैं चाहूंगा। मैं परीक्षा नियंत्रक हूं और मुझे कुलपति और रजिस्ट्रार ने पावर दिए हैं। इसलिए कोई शिक्षक बीयू आकर मूल्यांकन करने आंसरशीट लेना चाहता है तो उसे यहीं से आंसरशीट दी जाएं लेकिन, डिप्टी रजिस्ट्रार पटेल इससे सहमत नहीं दिखे।
शुक्रवार को गोपनीय शाखा में हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनय श्रीवास्तव और डिप्टी रजिस्ट्रार यशवंत पटेल के बीच तीखी बहस तक हो गई। प्रो. श्रीवास्तव ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि मूल्यांकन उसी तरह से होगा, जैसा मैं चाहूंगा। मैं परीक्षा नियंत्रक हूं और मुझे कुलपति और रजिस्ट्रार ने पावर दिए हैं। इसलिए कोई शिक्षक बीयू आकर मूल्यांकन करने आंसरशीट लेना चाहता है तो उसे यहीं से आंसरशीट दी जाएं लेकिन, डिप्टी रजिस्ट्रार पटेल इससे सहमत नहीं दिखे।