भोपाल। स्कूल खुलने के चार दिन पहले शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कामाें में ड्यूटी काे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग का रवैया फिर सख्त हाे गया है। आयुक्त लाेक शिक्षण संचालनालय जयश्री कियावत ने शुक्रवार काे इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारियों काे आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि गैर शैक्षणिक काम में नियोजित शिक्षकों काे 24 जून से पहले उनके मूल स्कूलों में भेजा जाए। यदि ऐसे शिक्षक मूल स्कूलों में पठन- पाठन के लिए उपलब्ध नहीं मिले ताे उनका वेतन राेकने की कार्रवाई की जा सकती है।
आदेश में खास जाेर देते हुए कहा गया है कि निर्वाचन के नाम पर या अन्य प्रयोजनों से शिक्षकों काे गैर शैक्षणिक काम से जुड़े पाए जाने पर डीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि विभाग ने गर्मी की छुट्टी की अवधि 17 से बढ़ाकर 23 जून कर दी थी। 24 जून से स्कूल खुल जाएंगे।