DOCTOR ने भर्ती मरीज को बेड पर पटक-पटक कर मारा | NATIONAL NEWS

जयपुर। डॉक्टरों के नित नए रूप सामने आ रहे हैं। अब तक जूनियर डॉक्टरों की मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट की खबरें आतीं थीं अब खबर आ रही है कि खुद डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीज को उसी के बिस्तर पर पटक-पटक कर मारा। यह घटना जयपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल की है। डॉक्टर मरीज से तब तक मारता रहा जब-तक की उसके मुंह से खून नहीं आ गया। डॉक्टर ने बीच बचाव करने आए मरीज के एक परिजन को भी थप्पड़ मारा।

जानकारी अनुसार एक जून को अस्पताल के 1सी वार्ड में भर्ती मरीज रमेश ने रेजीडेंट डॉक्टर सुनील से पहले चेकअप के लिए आग्रह किया। उसने कहा कि मेरी हालत खराब हो रही है, मुझे पहले देख लो। इस पर डॉ.सुनील ने नंबर से देखने की बात कही तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच विवाद बढ़ा तो गुस्से में आए डॉ.सुनील ने मरीज रमेश को बैड पर चढ़कर बुरी तरह से पीटा।

घटना का वीडियो वायरल
घटना के समय वार्ड में अन्य कई मरीज और उनके परिजन भी मौजूद थे। इन्ही में से किसी ने घटना का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोमवार को इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक से 25 जून तक रिपोर्ट मांगी है। उधर चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने भी प्रकरण की जानकारी मांगी है। अस्पताल अधीक्षक इस प्रकरण को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!