इंदौर। पुलिस विभाग के एक सेवानिवृत्त डीएसपी ने अस्पताल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अवसाद से पीड़ित डीएसपी को उपचार के लिए एक जून को उनकी सब इंस्पेक्टर बेटी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
पुलिस के अनुसार मालवा मिल स्थित अंकुर अस्पताल से सूचना मिली थी कि वहां भर्ती एक मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारक जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार मृतक एएस चंद्रवंशी (61) है। इंदौर के बिचौली मर्दाना क्षेत्र में रहने वाला मृतक पुलिस विभाग में डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
वे डिप्रेशन के शिकार थे। उन्हें उपचार के लिए उनकी बेटी नेहा जो पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है ने 1 जून को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।