ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दस्तक अभियान (DASTAK CAMPAIGN) 10 जून से 20 जुलाई तक के सुचारू संचालन की दृष्टि से समस्त महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।
उन्होंने निर्देशित किया है कि ऐसे समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला एवं पुरूष) जो वर्तमान में स्वीकृत अवकाश पर है, उनके स्वीकृत अवकाश दस्तक अभियान की समाप्ति तक तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं, वहीं आवेदित अवकाश आवेदन पत्र भी निष्प्रभावी मान्य किए जाते हैं और भविष्य में भी कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। चिकित्सकीय आधार पर आवेदन पत्र केवल जिला मेडीकल बोर्ड के अस्वस्थता प्रमाण-पत्र के आधार पर ही स्वीकार योग्य होंगे।
शहरी क्षेत्र में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला ग्वालियर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समस्त खण्ड चिकित्साधिकारी, उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित कराते हुए समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अभियान के दौरान कर्तव्यरत रहना सुनिश्चित करेंगे।