नीमच। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ जिला शाखा नीमच एवं ब्लाक एवं तहसील शाखाओं की संपन्न बैठक दिनांक 23 जून को कन्हैयालाल लक्षकार की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया है कि सेवानिवृत पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं संभागीय सम्मेलन आगामी 01सितम्बर को प्रांताध्यक्ष श्री अरूण द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में "मनासा" में करवाया जावे, कर्मचारियों की लंबित समस्याएं संगठन के माध्यम से उचित स्तर से हल करवाई जावे, सदस्यता अभियान 15 अगस्त तक सम्पन्न करवाने के लिए जवाबदेही सौंपी गई है।
इस अवसर पर श्रीमती किरण वर्मा, कैलाश हाड़ा, जुगलकिशोर नागोरा, निरंजन देव रावल, पूरनमल जैन, सुरेश नागदा, बालमुकुन्द शर्मा, रमेशचन्द्र खुंतवाल, बंशीदास बैरागी, सुभाष तुगनावत, अभिजीत गुर्जर, सतेन्द्रसिंह सिसौदिया, सुरेश कुमार व्यास, दशरथदास बैरागी, अब्दुल रऊफ अंसारी, कैलाश चौहान, रामनारायण राठौर, अब्दुल गफ्फार मोमिन, राकेश पाटीदार, रामप्रसाद गेहलोद, कैलाश गेहलोद, विनोद राठौर, बापूलाल रावत, दुलीचंद कछावा ,नरेंद्र जैन व पत्रकार श्री गोपालदास बैरागी उपस्थित रहे।
सम्मेलन में पूर्व पदाधिकारी सर्वश्री घनश्याम नीमा, बापूलाल रावत, बालारामदास बैरागी, अर्जुन पंजाबी, कन्हैयालाल सोनी, वासुदेव ऐरन, दुलीचंद कछावा, विश्वनाथ कनावर, पूरनमल जैन, कैलाश कुमावत, मदनलाल ओझा, वरदीचंद गांधी, देवीलाल शर्मा, सुभाष जैन, श्रीमती रूक्मणदेवी सालवी, रमेश नागदा, मोहम्मद युनुस खान, अशोक कुमार वैद्य, गोवर्धनलाल मजावदिया, रामेश्वर जोशी, रमेशचन्द्र पुरोहित, ओमप्रकाश नागदा, गोपाल नागदा, शिवप्रसाद नागदा, शांतिलाल जोशी, राजेंद्र श्रीमाल, श्याम सालवी, फजलूर्रहमान खान, श्रीमती इंदु ओझा, श्यामबाबू चौहान, बीईओ केएस बानवा, एसएल दडिंग, आरएस सोमानी के साथ कर्मचारियों के लिए निशुल्क वार्षिक कैलेंडर में सहयोगी श्री एमएल चौधरी, नरेन्द्र जैन, अर्जुन विजयवर्गीय, सत्यनारायण सोनी, गोपाल बारिवाल, कैलाश पाराशर आदि का सम्मान प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरूण द्विवेदी के हाथों करवाया जावेगा।