सतना। प्रान्तीय निर्णय अनुसार एवं प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी एवं प्रान्तीय महासचिव जावेद खान जी के निर्देश पर आजाद शिक्षक संघ सतना की बैठक आज दिनाँक 16 जून 2019 दिन रविवार को जिला शिक्षा केन्द्र(DPC) कार्यालय के पास पार्क में सम्पन्न हुई।
आजाद शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल एवं प्रान्तीय प्रवक्ता एवं जिलामहासचिव विनय कनौजिया ने बताया कि इस बैठक में सबसे जरूरी मुख्य माँग लोकायुक्त प्रकरण के कारण राज्य शिक्षा सेवा में लंबित प्रकरण वाले शिक्षा कर्मियों के जल्द आदेश जारी करवाना। दूसरी मांग जिन अध्यापकों/शिक्षकों के 12 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उनके क्रमोन्नति के अविलम्ब आदेश करवाना। तीसरी मांग सातंवे वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान एवं मासिक वेतन माह के 1 तारीख को भुगतान हेतु अविलम्ब आदेश जारी कराने की मांग।
चौथी मांग छठवें वेतन की द्वितीय क़िस्त भुगतान के अविलम्ब जिले से समस्त संकुल प्राचार्य के लिये आदेश कराया जाये तथा प्रथम किस्त का भुगतान शेष संकुल शा उत्कृष्ट उ मा वि अमरपाटन, मुकुंदपुर में कराया जाये। पांचवी मांग सेवा पुस्तिकाओं का सत्यापन जिन संकुल प्राचार्यो ने नही कराया है उसकी जानकारी तत्काल संकुल प्राचार्यो से मंगाई जाये कि कितनी सेवा पुस्तिकाओं का सत्यापन हुआ है और जिनका सत्यापन नही हुआ है उनका सत्यापन क्यों नही हुआ उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये।
आजाद शिक्षक संघ के समस्त जिला, ब्लाक, संकुल की कार्यकारणी के सदस्य एवं आम अध्यापक/शिक्षक द्वारा उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय को इस सप्ताह ज्ञापन दिया जायेगा फिर भी उक्त मांगों का निराकरण नही होता उस स्थिति में संघ आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। इस बैठक में बड़ी संख्या में अध्यापक/शिक्षक पहुंचे।
इस बैठक में पहुंचने वाले प्रमुख रूप से - जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, प्रान्तीय प्रवक्ता एवं जिलामहासचिव विनय कनौजिया, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी एस एन पाल, मैहर ब्लाक अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, अमरपाटन ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार पटेल, मझगवां ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह,रामपुर ब्लाक अध्यक्ष मनीष पाठक, रामनगर ब्लाक अध्यक्ष रामाश्रय पटेल,सोहावल ब्लाक अध्यक्ष मुकेश सिंह , शैलेंद्र सिंह बघेल, शिव कुमारी पटेल, कृषणा सिंह, गिरजा कोल, किरण सिंह, मनोज विश्वकर्मा, नीलेश पाठक, उमाशंकर, सत्यनारायण त्रिपाठी,जगदीश प्रसाद वर्मा, राम भजन साकेत, जिला संगठन मंत्री दिलीप सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय व विनोद कुमार पटेल, जिला सचिव के पी सिंह, कपिल देव सिंह, गुलशन प्रसाद चौधरी, हरिशरण सिंह, बी एल सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद पटेल, राजकुमार द्विवेदी, सी यस त्रिपाठी, राजीव लोचन अग्निहोत्री, अनूप मिश्रा, रजनीश निगम, ब्रजेन्द्र सिंह, महिपाल साकेत, सजन सेन, आर डी प्रजापति एवं अन्य अध्यापक।