जबलपुर। रेत माफिया द्वारा भाजपा नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माफिया ने ना केवल भाजपा नेता की हत्या की, बल्कि उसकी लाश को रेत में दबा दिया और लाश के ऊपर रेत पर लिख दिया THE END.
खबर आ रही है कि बरगी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता का शव मिला है। भेड़ाघाट के पंचवटी में रेत में शव दबा हुआ था। भाजपा नेता का नाम ऋषभ जैन बताया गया है। बताया जा रहा है कि रेत मे दबे शव के ऊपर रेत से लिखा गया था द एंड। सूत्रों ने बताया कि ऋषभ जैन लगातार अवैध शराब एवं रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान चला रहा था। ऋषभ जैन भाजयुमो में नगर महामंत्री पद पर था।
जबलपुर के पत्रकार श्री अनूप दुबे ने जानकारी साझा की है कि ऋषभ भेड़ाघाट में रह कर व्यापार करता था और बीते कुछ सालों से भाजपा और आरएसएस में जुड़ा हुआ था। ऋषभ जैन की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। सभी इस हत्याकांड के पीछे शराब माफिया या रेत माफिया का हाथ बता रहे हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है।