लोग अक्सर अपनी बचत की रकम बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (BANK FIXED DEPOSIT) के रूप में रखते हैं। कई बार अचानक पैसों की जरूरत आ जाती है तो लोग अपनी एफडी को बीच में ही तोड़ (FD BREAK) देते हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि बिना एफडी तुड़वाए भी आपको आपका बैंक आपकी ही एफडी के आधार पर कुछ समय के लिए पैसा दे देता है।
जी हां, अगर पैसों की जरूरत आन पड़ी है तो आप अपनी FD पर LOAN भी ले सकते हैं। इसे ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (OVERDRAFT FACILITY) कहते हैं। इसमें आपको एक निश्चित अवधि के अंदर तय ब्याज दर के साथ अमाउंट चुकाना होता है लेकिन इसे EMI में चुकाने की बाध्यता नहीं होती, आप अवधि के अंदर कभी भी एकमुश्त या टुकड़ों में पैसे चुका सकते हैं।
साथ ही अगर अवधि से पहले पैसे चुका दिए तो प्रीपेमेंट चार्ज भी नहीं देना होता और ब्याज भी केवल उतने की दिन का देना होता है, जितने दिन अमाउंट आपके पास रहा। SBI आपको FD पर FD अमाउंट के 90 फीसदी तक का लोन उपलब्ध कराता है। यह 25000 रुपये से 5 करोड़ रुपये तक है।