GOV JOB: 10वी पास के लिए BRO रक्षा मंत्रालय में नौकरियां

बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO), रक्षा मंत्रालय ने 778 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये 725 वैकेंसी DVRMT (OG), इलेक्ट्रिशियन, Vehicle मेकैनिक और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स में मल्टी स्किस्ड वर्कर (Cook) के लिए हैं। केवल भारतीय पुरुष उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2019 हैं

असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख डिवीजन, लाहौल-स्पीति जिला, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी और उप-मंडल अंडमान-निकोबार और लक्षदीप के आवेदकों के लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई हैं

देखें किस पोस्ट के लिए कितनी वैकेंसी
DVRMT (OG)- 388 पोस्टस
इलेक्ट्रिशियन- 101 पोस्टस
Vehicle मेकैनिक- 92 पोस्टस
मल्टी स्किल्ड वर्कर (Cook)- 197 पोस्टस

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन-
DVRMT (OG), इलेक्ट्रिशियन और veh मेकैनिक के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास हो. मल्टी स्किल्ड वर्कर (Cook) पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास हो और बीआरओ द्वारा आयोजित किए जाने वाली प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण हो. फिजिकल टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड्स BRO की गाइडलाइन्स के मुताबिक हैं.

उम्र सीमा-
इलेक्ट्रिशियन के लिए कैंडीडेट्स की उम्र 15 जुलाई 2019 तक 18 से 27 साल हो. इलेक्ट्रिशियन, veh मेकैनिक, DVRMT (OG) और मल्टी स्किल्ड वर्कर पोस्ट्स के लिए 18 से 25 साल की उम्र वाले कैंडीडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.

पे स्केल-
DVRMT (OG)/ इलेक्ट्रिशियन/ veh मेकैनिक के लिए पे लेवल-2, 19,900 से 44400. मल्टी स्किल्ड वर्कर के लिए पे लेवल-1, 18000 से 39900.

एप्लीकेशन फीस-
कैंडीडेट्स को एप्लीकेशन फीस इस पते पर देनी होगी. GFEF सेंटर, पुणे. पब्लिक फंड अकाउंट नंबर- 1118290409, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, Khadki Branch Punch कोड नंबर. 01629.
-जनरल और EWS कैटेगिरी के लिए फीस 50 रुपए.
-OBC कैंडीडेट्स के लिए फीस 50 रुपए.
-SC, ST कैंडीडेट्स के लिए कोई फीस नहीं.
-फिजिकली हैंडीकैप्ड कैंडीडेट्स के लिए भी कोई फीस नहीं.
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडीडेट्स www.bro.gov.in पर विजिट करें.
अन्य सरकारी नौकरियों के अवसर यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });