GOV JOB: सरकारी कंपनी LIC में भर्तियां, अपनी सेलेरी खुद फिक्स करें

Bhopal Samachar
भारत सरकार की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम जो अब IDBI BANK की भी मालिक है, के साथ काम करने का मौका आया है। यदि आपकी उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच है तो यह जॉब आपके लिए है। 

अनुसूचित जाति/जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, सेल्स एवं मार्केटिंग में अनुभव रखने वालों को आयुसीमा में 40 वर्ष तक की छूट दी गई है। खास बात तो यह है कि इसके लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आप छह जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 13 जुलाई को होगी। 

इसके लिए आपको हर महीने अर्बन करियर एजेंट को मेट्रो शहरों में पहले वर्ष 12 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। दूसरे वर्ष 11 हजार रुपये प्रति महीना और तीसरे वर्ष 10 हजार रुपये प्रति महीना स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं अगर आप अन्य सेंटरों के लिए आवेदन करते हैं, तो पहले वर्ष आपको 10 हजार रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष नौ हजार रुपये प्रतिमाह और तीसरे वर्ष आठ हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा। इतना ही नहीं, आपके काम के अनुसार आपको कमीशन भी दी जाएगी। 

अगर आप भी यह काम करने का विचार कर रहे हैं तो आप अपनी नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!