ग्वालियर। पंजाब नेशनल बैंक (PUNJAB NATIONAL BANK) की शाखा के मैनेजर (BRANCH MANAGER) समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ईओडब्ल्यू ग्वालियर (EOW GWALIOR) द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KISAN CREDIT CARD SCAM) के नाम पर घोटाला करने और फर्जी दस्तावेज बनाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
मामला 2014 का है। बैंक के तत्कालीन अधिकारी विष्णु कुमार चांदल के खिलाफ शिकायत की गई थी। मामले की जांच के दौरान पता चला कि 13 हितग्राहियों के नाम पर 63 लाख 50 हजार रुपए की रकम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निकाली गई थी।
ग्वालियर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक एके भट्ट और बैंक अधिकारी विष्णु कुमार चांदल के अलावा 13 हितग्राहियों ने इस रकम का लाभ उठाया था। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।