GWALIOR से EOW टीआई का 22 वर्षीय बेटा लापता, बाजार के लिए निकला था | MP NEWS

ग्वालियर। ई टेंडर घोटाला की जांच कर रही ऐजेंसी ईओडब्ल्य के एक इंस्पेक्टर का 22 वर्षीय बेटा अचानक लापता हो गया। घटना से पहले उसका किसी से विवाद नहीं हुआ था। वो डिप्रेशन में भी नहीं था और उसका कोई अफेयर भी चर्चा में नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

घर से बाजार के लिए गया था, मोबाइल भी बंद आ रहा है

घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके की है। टीआई के बेटे के लापता होने का पता चलते पुलिस तलाश में जुट गई है। महाराजपुरा थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाका निवासी आलोक त्रिवेदी निरीक्षक हैं और अभी ईओडब्ल्यू रीवा में पदस्थ हैं। आलोक त्रिवेदी का 22 वर्षीय बेटा अपूर्व त्रिवेदी घर से बाजार जाने की कह कर एक्टिवा क्रमांक एमपी 07 एसडी 1035 लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। जब उसका मोबाइल लगाया तो मोबाइल बंद मिला। 

उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और अपूर्व के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। छात्र के लापता होने का पता चलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });