ग्वालियर। दाल बाजार के कारोबारी से 45 लाख का मुर्गी दाना मंगाकर ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने तमिलनाडू (Tamilnadu) से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लिया है। पुलिस अब उससे उसके पिता के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि दाल बाजार कारोबारी सुरेश अगीचा (Suresh Agicha) का थोक कारोबार है। कुछ माह पूर्व उनसे श्रीपलनी मुर्गन फीड्स नामाकल (SriPauli Murgan Feeds Namalak) तमिलनाडू के संचालक केके कण्डास्वामी और उनके बेटे रामकुमार कण्डास्वामी ने आर्डर देकर 45 लाख रुपए का मुर्गी दाना मंगाया। मुर्गी दाना भेजने के कई दिन बीतने के बाद भी उन्होंने उनका पैमेंट नहीं किया।
जब सुरेश ने केके और उसके बेटे रामकुमार से संपर्क किया तो वे धमकी देने लगे। धमकी मिलते ही वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पांच दिन की मेहनत के बाद आरोपी रामकुमार को हिरासत में ले लिया, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 25 जून तक की पुलिस रिमाण्ड पर सौपा है।