ग्वालियर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (GWALIOR HIGH COURT) की ग्वालियर बेंच में जस्टिस क्लाॅक लगाने का काम शुरू हो गया है। इसमें एक एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ देश के सभी हाईकोर्ट में लंबित प्रकरणों की जानकारी डिस्प्ले की जाएगी। ग्वालियर बेंच में किस कोर्ट में कितने मामलों में फैसला आया, कितने नए मामले आए।
ये जानकारी भी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। लंबित प्रकरणों की संख्या के आधार पर ही हाईकोर्ट की रैंकिंग भी तय की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य सभी हाईकोर्ट के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाना है। ज्यादा से ज्यादा मामलों का जल्द निराकरण होने पर ही लंबित प्रकरणों की संख्या कम हो सकेगी।
हाईकोर्ट के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार नवीन सक्सेना ने बताया कि जल्द ही जस्टिस क्लाॅक की टेस्टिंग शुरू कराई जाएगी। सबकुछ ठीक रहा को 18 जून से इसे शुरू कर दिया जाएगा। गाैरतलब है कि भविष्य में देश के सभी हाईकोर्ट में जस्टिस क्लाॅक लगाई जाएगी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अप्रैल में जस्टिस क्लाॅक का शुभारंभ हो चुका है।