मारुति ब्रिजा से लदे कंटेनर ने आग पकड़ी | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मारुति कंपनी की गाडिय़ां लेकर जा रहे कंटेनर में शनिवार की सुबह अचानक आग भडक उठी। घटना पनिहार थाना क्षेत्र में स्थित टोल बैरियर पर घटित हुई। ट्रक क्रमांक एनएल 07 क्यू 1060 में छह गाडिय़ां लदी हुई थी। 

यह मारुति कंपनी की ब्रिजा थी और कंटेनर में तीन गाडिय़ां ऊपर तो तीन गाडिय़ां नीचे थी और देखते ही देखते कंटेनर आग की लपटों में घिर गया। और उसमें रखी गाडिय़ां तक आग पहुंच गई। खबर मिलते ही ग्वालियर से चार दमकल दस्ते मौके के लिए रवाना किए गए। पर तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। 

कंटेनर चालक के बारे में पता चला कि वह आग लगते ही कंटेनर से कूद कर भाग निकला था। दमकल दस्ते की आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पर देखने वालों ने बताया कि सबसे पहले धुंआ कंटेनर के केविन से ही निकला था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });