ग्वालियर। महाराजपुरा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल (Rajmata Vijayaraje Scindia Air Terminal) परिसर में राष्ट्र के गौरव मिसाइल मैन (Missile Man) पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) की तस्वीर को प्रबंधन ने कबाड़ में फेंक दिया है।
भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत नरेश कुमार रहेजा रविवार काे दोपहर 1 बजे दिल्ली से लौट रही अपनी बेटी को लेने एयरपोर्ट गए तो उन्होंनेे पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर इस तरह देखी। कलेक्टर ने एडीएम रिंकेश वैश्य को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर वसीम अंसारी का कहना है कि उनके पास पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर है ही नहीं। वे तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अलावा केवल वर्तमान राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तस्वीर ही एयरपोर्ट पर लगाते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत नरेश कुमार रहेजा रविवार काे दोपहर 1 बजे दिल्ली से लौट रही अपनी बेटी को लेने एयरपोर्ट गए तो उन्होंनेे पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर इस तरह देखी। कलेक्टर ने एडीएम रिंकेश वैश्य को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर वसीम अंसारी का कहना है कि उनके पास पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर है ही नहीं। वे तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अलावा केवल वर्तमान राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तस्वीर ही एयरपोर्ट पर लगाते हैं।
यह बेहद गंभीर बात है
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर को एयरपोर्ट परिसर में कहीं भी फेंक देना गंभीर मामला है। इस मामले में एडीएम को एयरपोर्ट प्रबंधन से जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं। अनुराग चौधरी, कलेक्टर, ग्वालियर
तस्वीर को ऐसे देख काफी दुख हुआ
मैं अपनी बेटी को लेने रविवार को एयरपोर्ट गया था। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर को एयरपोर्ट के एक्जिट गेट के पास कबाड़ में पड़ा देखकर काफी दुख हुआ। नरेश कुमार रहेजा, शिकायतकर्ता
सम्मान से रखवाएंगे पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर
एयरपोर्ट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अलावा सिर्फ वर्तमान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की तस्वीर ही लगाई जाती है। हमारे पास पूर्व राष्ट्रपति कलाम की तस्वीर है ही नहीं। वे हमारे लिए सम्माननीय हैं। हम उनकी तस्वीर को वहां से हटवाकर ससम्मान स्टोर में रखवा देंगे। अब यह तस्वीर एयरपोर्ट पर कौन रख गया है यह भी जांच कराएंगे। वसीम अंसारी, डायरेक्टर, राजमाता विजयाराजे सिंिधया एयर टर्मिनल ग्वालियर