GWALIOR NEWS : मांझी आदिवासी समाज: अच्छी बारिश के लिए आसमानी माता की पूजा

ग्वालियर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ आसमानी माता का मेला आयोजित हुआ, जिस में चार पालकी लेकर तिघरा रोड़ स्थित मन्दिर के दरबार में लगभग 4000 भक्त माताएं बहने, एवं कई लोग उपस्थित हुए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक पहुचे।

विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक घनशयाम पिरोनिया एवं समाज से वरिष्ठ एव पूर्व राज्यमंत्री दर्जा नत्थालाल बाथम,पर्व राज्यमंत्री दर्जा सीताराम बाथम,पंजाब से पधारे समाज सेवी राजविंदर सिह कश्यप, हरपाल मांझी, भगवानदास बाथम, कमल मांझी पूर्व पार्षद, सरपंच कमलेश मांझी, जनजाति मोर्चा भाजपा से अध्यक्ष संतोष मांझी और भी कई अतिथि पधारे, सभी का स्वागत समिति के अध्यक्ष नवल मांझी एवं पदाधिकारी अनिल बाथम, जय बाथम, राहुल बाथम, जितु मांझी, मनोज बाथम, सुमित कश्यप, राहुल बाथम, प्रेम बाथम, जगदीश बॉथम, कमल बाथम ने किया।

मेले में विशेष झांकी भी आयोजित हुई, एवं भंडारा भी आयोजित हुआ एवं नगर निगम के सहयोग से स्वछता एव पॉलीथिन बन्द करने के लिए कपड़े के थैले बाटे गए, मेले का संचालन मनीष मांझी ने किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!