ग्वालियर। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में शनिवार को सुबह आग लगने से वहां रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहन लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
पुलिस के मुताबिक, आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सुबह से ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी थी, लेकिन आग फैलती गई। आग बुझाने के लिए 17 से 18 गाड़ियां लगाई हुई हैं, परंतु अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब भी आग धधक रही है।
अवैध पैकेजिंग का काम
दमकल अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी। इस फैक्ट्री में अवैध रूप से पैकेजिंग का कार्य किया जाता है, जिस कारण से गर्मी की अधिकता एवं लापरवाही चलते आग लग गई है। इस पूरी घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, गत्ता फैक्ट्री में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है