ग्वालियर। यहां के पिंटो पार्क स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट में दो फैक्ट्रियों में आज अचानक आग लग गई। फैक्ट्रियों का मालिक एक ही शख्स है। आग लगने के कारण फैक्ट्रियों में काफी नुकसान हुआ है क्योंकि फैक्ट्री में जो सामान बनता खा वह आग काफी तेजी से पकड़ता है। आग को बुझाने के लिये दमकल दस्तों को फैक्ट्री की दीवारों में तोडफ़ोड़ भी करनी पड़ी।
यहीं लगी आग
पिंटोपार्क में डीएस नागर की दो फैक्ट्रियां हैं। एक फैक्ट्री में प्लास्टिक की बोतलें बनती हैं तो दूसरे में गत्ता बनता है। उन दोनों में आग लगी है। आग लगने की प्रारंभिक वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है। आग की पहली लपट आज देखी गई और इसके बाद आग बेकाबू होती चली गई।
दमकल कर्मियों को आग बुझाने करनी पड़ी मशक्कत
फैक्ट्रियों में आग की खबर मिलते ही आधा दर्जन दमकल दस्तों को मौके पर भेजा गया। साथ ही पानी से भरे टैंकर भी रवाना किए गए ताकि दमकल दस्तों को पानी रिफिल करने के लिए फिर से ना जाना पड़े। आग लगने के कारण कितना नुकसान हुआ है इस बारे में आग बुझाने के लिये प्रयासरत दमकल वालों ने कहा कि नुकसान का आंकलन तो बाद में किया जाएगा, फिलहाल पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है।