HOW TO DRIVE A CAR IN RAIN IN HINDI | बारिश में कार कैसे चलाएं

CAR आपको मौसम (WEATHER) की मार से बचाती है परंतु वो खुद मौसम से काफी प्रभावित होती है और यदि आपने मौसम के अनुसार उसकी देखभाल नहीं की तो हो सकता है उसका मूड खराब हो जाए और गुस्से में आकर किसी एक्सीडेंट को जन्म दे दे। कहा जाता है कि बरसात के मौसम में कार चलाना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है (CAR DRIVING IS DANGEROUS IN RAIN SEASON)। तो आइए जानते हैं जब मानसून आ जाए और बादलों से बारिश हो रही हो तब कार ड्राइव कैसे करें। 

  • सबसे पहले अपनी कार के चरण यानी टायर्स को देखें। वो अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। घिसे हुए नहीं होना चाहिए और गंजे तो कतई नहीं होना चाहिए। 
  • बारिश की पहली बूंद गिरने से पहले कार के ब्रेक, वाइपर ब्लेड और वॉश पाइप सिस्टम की जांच करें। इसे दुरुस्त करवा लें। 
  • किसी अच्छे मेकैनिक से चेसिस में बने पानी निकलने वाली जगह को चेक कराएं। यदि वहां कोई जाम लगा है तो उसे हटवा दें ताकि ताकि बारिश के मौसम में गाड़ी की चेसिस के अंदर पानी इकट्ठा ना हो। 
  • बरसात के मौसम में जब बारिश होती है तो सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में कार की हेड लाइट चेक कर लें। वह हर हाल में ठीक हो। 
  • बारिश के मौसम में उमस काफी बढ़ जाती है ऐसे में अपनी कार को ढक कर ना रखें, इससे गाड़ी में रस्ट लगने का खतरा होता है। 
  • कार को हमेशा थोड़ी खुली जगह में ही पार्क करें। आद्रता ( Moisture ) से आपकी कार को काफी नुकसान पहुंच सकता है। 


बारिश में कार को बचाने के देसी नुस्खे | HOME REMEDIES FOR CAR MAINTENANCE IN RAIN


  • डीज़ल और जले हुए मोबिल को मिलाकर गाड़ी की बॉडी के निचले हिस्से, इंजन के आसपास और लीफ स्प्रिंग पर लगा सकते हैं। ये गाड़ी को रस्ट से बचाता है। ध्यान रखें कि जले हुए मोबिल और डीज़ल का ये मिक्सचर आपकी त्वचा पर ना लगे, इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इस मिक्सचर का इस्तेमाल डिस्क ब्रेक, कैलिपर्स, व्हील ड्रम और रबर पार्ट पर बिल्कुल ना करें। 
  • समय समय पर आप अपनी कार पर वैक्स पॉलिश भी लगाते रहें। 
  • रस्ट लगने पर आप रस्ट रिमूवल पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पाउडर किसी भी कार एसेसरिज की दुकान पर आसानी से उपलब्ध होता है। 
  • अगर पानी में घुसने के बाद आपकी कार बंद हो जाती है तो उसे भूलकर भी दोबारा स्टार्ट ना करें। ऐसा करना आपकी कार के इंजन को लॉक कर सकता है। सबसे पहले कार को छोड़कर बाहर निकल आएं। धक्का देकर कार को किनारे तब लाएं। याद रखें कार की कीमत आपकी जिंदगी से ज्यादा नहीं है। 


कुछ जरूरी चीजों जो हर कार में होनी चाहिए | IMPORTANT THINGS FOR CAR


  • अपनी कार में एक रस्सी और एक बेलचा (Shovel) जरूर रखें ताकि जब आपकी कार कहीं गीली मिट्टी या पानी में फंस जाए तो रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला जा सके। 
  • बेलचा आपको टायर के आसपास की मिट्टी हटाने में मदद करेगा। 
  • गाड़ी में एक टॉर्च जरूर रखें। अगर आप कही अंधेरी या सूनसान जगह पर फंसते हैं तो ये टॉर्च आपकी मदद करेगी। 
  • एक मेडिकल किट भी गाड़ी में जरूर रखें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!