चमकी बुखार से बच्चों को कैसे बचाएं | HOW TO PROTECT KIDS FROM CHAMKI BUKHAR

चमकी बुखार (इंसेफ्लाटिस) से बच्चों को बचाने के लिए जन जागरूकता की ज्यादा आवश्यता है जिससे बीमारी के लक्षण की पहचान कर बच्चो का उपचार किया जा सकता है। बताया गया है कि अचानक तेज बुखार आना, हाथ-पैर में अकड आना, बच्चो का शरीर कापना, शरीर में चकत्ता निकलना, शरीर में शुगर का कम होना इसके प्राकृतिक लक्षण है। 

  • जिसके बचाव हेतु बच्चो को धूप से दूर रखें, 
  • अधिक से अधिक पानी का सेवन कराए, 
  • हल्का साधारण खाना खिलाये, 
  • खाली पेट लिची फल न खिलाये, 
  • रात में खाने के बाद मीठा खिलाये, 
  • घर के आस-पास पानी न जमा होने दें। 


  • रात में सोते समय मच्छदानी का इस्तेमाल करें। 
  • पूरे बदन में कपड़ा पहनायें सडें-गले फल न खिलाये, 
  • बच्चों के शरीर में पानी की कमी न होने दें। 
  • जानकारी के मुताबिक यह बीमारी 10 साल के बच्चों को अधिक प्रभावित करती है और इसके लक्षण देखने पर तत्काल अस्पाताल पहुॅचकर चिकित्सक से परामर्श एवं उपचार कराए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!