बारिश के मौसम में बीमारियों से बचने क्या करें | HOW TO SAVE YOURSELF IN RAINY SEASON

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग ने वर्षा ऋतु में गंदा व दूषित पानी पीने से परहेज करने, बासी भोजन न करने की सलाह दी है। साथ ही साफ-सफाई ने होने एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां न रखने के कारण अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियां जैसे उल्टी-दस्त, टाईफाईड, मलेरिया, डेंगू, बुखार आदि फैलने लगती हैं। इन बीमारियों से बचाव हेतु पर्याप्त सावधानियां बरतने की अपील की गई है। 

  • साफ पानी पिएं, पानी उबालकर छानकर पिएं, पीने योग्य पानी हेतु मटके या घड़े में एक क्लोरीन टेबलेट डालकर शुद्ध करें। 
  • बासी भोजन का सेवन न करें, बाहर से खाने-पीने से यथासंभव बचें, घर का बना ताजे भोजन का सेवन करें। 
  • बाहर से आने के उपरांत स्वच्छ पानी से चेहरे, हाथ, पैर आदि साबुन से अच्छी तरह धो लें। 
  • अपने क्षेत्र में पानी जमा न होने दें, कूलर, हौज, फूलदानी, शोप्लांट आदि में भरे पानी को बदलते रहें, पानी कहीं भी जमा न होने दें। 


  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। 
  • उल्टी दस्त लगने, ठंग लगने, बुखार आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इलाज कराएं, चिकित्सकीय सलाह लेकर ही दवाओं का सेवन करें। 
  • कुंए एवं हैण्डपम्प के शुद्धीकरण हेतु ब्लीचिंग पाऊडर का उपयोग करें। 
  • अपने क्षेत्र के पार्षद, सरपंच आदि से मिलकर कुएं, हैण्डपंपों एवं पीने के पानी के जलस्त्रोतों की साफ-सफाई एवं शुद्धता हेतु प्रयास करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!