इंदौर। मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर शहर के राजवाड़ा में प्रदर्शन करने पर एमजी रोड थाना पुलिस ने बुधवार को भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य 50 लोगों पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोप है कि इन नेताओं ने सीएम कमलनाथ का पुतला जलाया और स्वांग रचाया।
जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें राजेश शिरोडकर, दिनेश गौड़, उमेश शर्मा, दीपिका नाचन, सुमित मिश्रा, संतोष सिंगारे, हरप्रीतसिंह बक्शी, विनोद खंडेलवाल, मोनू उर्फ अश्विनी और अंकित यादव के नाम प्रमुख रूप से शामिल है। पुलिस ने कुल 50 नेताओं को आरोपित किया है।
तमाशा देख रहे 4 एसआई लाइन अटैच
बिजली कटौती को लेकर मंगलवार को राजबाड़ा पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां चुपचाप खड़े रहना भारी पड़ गया। आकाश विजयवर्गीय और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का मुखौटा पहनकर स्वांग रचाया और उनका पुतला जलाया। पूरे घटनाक्रम के बाद वहां तैनात एसआई गजेंद्र रघुवंशी, एसआई योगेश गरासिया, एसआई देवराज सिंह और एसआई अली को लाइन अटैच किया गया है।