इंदौर। बीए के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार देर रात एमवाय अस्पताल (M Y Hospital) में मौत हो गई। उसे सोमवार रात को चचेरे भाई ने भर्ती कराया था। चचेरे भाई को वह घर के पास गली में बेसुध हालत में पड़ा मिला था।
आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक मयंक (Mayank Sharma) (21) पिता मनोहर शर्मा (Manohar Sharma) निवासी आजाद नगर मेन रोड है। चचेरे भाई दीपक ने बताया कि 17 जून को वह मयंक से मिलने गया था लेकिन वह घर पर नहीं मिला। आसपास गली में तलाशने पर वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे ऑटो से अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मंगलवार देर रात मौत की पुष्टि कर दी। मयंक को पिछले साल दो विषयों में एटीकेटी आ गई थी। वह बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ सपना-संगीता सिनेमाघर (Dream-sangeeta cinema) में नौकरी करता था।
वह मूलतः सोयतकला (आगर) का रहने वाला था। उसका छोटा भाई कृष्णा और पिता गांव में रहते हैं। उसके पिता टेलर हैं। पुलिस के मुताबिक, संभवतः युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल पाएगा।