इंदौर। लहंगा (Lahanga) और आर्टिफिशियल ज्वेलरी (Artificial Jewelry) खरीदने आई एक महिला से दुकानदार ने अश्लील हरकत की। उसका हाथ पकड़ लिया और विरोध करने पर धमकाया। पुलिस ने दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर प्राइम सिटी (सुखलिया) की है। पुलिस ने 33 वर्षीय महिला की शिकायत पर अंशुल मालवीय (Anshul Malaviya) के खिलाफ केस दर्ज किया है। अंशुल की लहंगा और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह खरीदारी करने आई तो अंशुल की पत्नी श्वेता भी दुकान पर बैठी थी। उसने लहंगा पसंद किया और फिटिंग देखने के लिए ट्रायल रूम (Trial room) में गई। लौटी तो श्वेता दुकान पर नहीं थी। मौका देख अंशुल ने हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी।
इसी तरह आजाद नगर पुलिस ने मूसाखेड़ी निवासी युवती की शिकायत पर कल्लू पिता मंशाराम निवासी शांतिनगर और खुड़ैल पुलिस ने अक्कू उर्फ आकाश निवासी कुम्हार मोहल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है।