इंदौर। सरकारी अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के आरोप में विधायक आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि आकाश विजयवर्गीय भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। आज ही उनका वीडियो वायरल हुआ था। आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ शहर के एमजी रोड थाने में FIR दर्ज कराई गई है। आकाश के खिलाफ धारा 353, 294, 506, 147 और 148 धाराओं के तहत चार्ज लगाए गए हैं। ये धाराएं शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और बलवा करने से जुड़ी हैं।
नगरनिगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बाद भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बयन दिया है। उन्होंने कहा कि यह तो केवल शुरूआत है। हम भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का खात्मा करेंगे। आकाश ने कहा कि, 'आवेदन, निवेदन और फिर दनादन' यही हमारा काम करने का तरीका है। Akash Vijayvargiya, BJP MLA on thrashing a Municipal Corporation officer in Indore: This is just the beginning, we will end this corruption & goondaism. 'Aavedan, nivedan aur fir dana dan' this is our line of action.
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम की गैंग मौके पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी। इस तरह की कार्रवाई के समय महिला पुलिस होनी चाहिए परंतु नहीं थी। आकाश ने कहा कि हम पुलिस थाने जा रहे हैं, अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे। Akash Vijayvargiya, BJP MLA: Gangs dragged women out of their houses by their feet, women police should've been with them. When I reached there, people got angry at the officers & chased them away, we have come to the station to register FIR against the officers.