इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने 18 वर्षीय महिला की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस (Dowry harassment case) दर्ज किया है। आरोपित पीड़िता से गोद भराई की रस्म (Baby Shower ritual) में सोने की अंगूठी मांग रहे थे। नहीं देने पर महिला और उसकी मां को चौराहे पर पीट दिया।
पुलिस के मुताबिक राज नगर निवासी टीना चौहान (Tina Chauhan) ने शिकायत में बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व गुजरखेड़ा महू निवासी गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उससे दहेज की मांग की जाने लगी। अभी उसे सात महीने का गर्भ है। उसका आरोप है कि 10 जून को पति गजेंद्र और सास रेखा (REKHA) राजनगर स्थित पिता के पास आए और गोद भराई में सोने की अंगूठी मांगी। पिता ने अंगूठी देने में असमर्थता जताई तो आरोपितों ने 20 हजार नकद की मांग की।
उन्होंने टीना पर भी माता-पिता से रुपए दिलवाने का दबाव बनाया। रुपए नहीं देने पर आरोपितों ने टीना, उसकी मां सुनीता और दादी कमला को गालियां दीं और उनसे मारपीट की।
उन्होंने टीना पर भी माता-पिता से रुपए दिलवाने का दबाव बनाया। रुपए नहीं देने पर आरोपितों ने टीना, उसकी मां सुनीता और दादी कमला को गालियां दीं और उनसे मारपीट की।