इंदौर। फिल्म अभिनेता गोविंदा खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर में गंगा दशमी के पर्व पर बुधवार देर शाम अचानक पहुंचे। उन्हें देखकर सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। उन्होंने यहां प्राचीन व ऐतिहासिक भगवान राजराजेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इसके पूर्व भी गोविंदा भगवान राजराजेश्वर मंदिर दर्शन करने वर्ष 2016 में महेश्वर आ चुके हैं।
गंगा दशमी पर्व के चलते गोविंदा अहिल्या घाट पहुंचे जहां उन्होंने मां नर्मदा के दर्शन कर जल आचमन किया किया। गोविंदा मां नर्मदा के भक्त हैं। उन्होने अपनी बेटी का नाम भी नर्मदा रखा है। गोविंदा भगवान राजराजेश्वर को अपना कुल देवता मानते हैं। पूर्व में भी वे यहां अभिषेक पूजन कर चुके है।
सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक गोविंदा ने इंदौर में होटल बनाने की इच्छा जताई है। इसके लिए वे जमीन की तलाश भी कर रहे हैं। उन्होंन इंदौर के साथ महेश्वर में भी जमीन देखी है। हालांकि, उन्होंने होटल खोलने की बात की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि गोविंदा इंदौर में डांस क्लास भी चलाते हैं, जिसकी देखरेख उनके करीबी करते हैं। इंदौर से गोविंदा का खास लगाव रहा है।