इंदौर। रुस्तम का बगीचा में रहने वाली 60 वर्षीय वृद्धा ने आत्मदाह कर खुदकुशी कर ली। बेटों को आरोप है कि बड़ी बहू ने उन्हें परेशान कर रखा था। उन्हें खाना भी नहीं देती थी। उससे परेशान होकर ही उन्होंने यह कदम उठाया।
वृद्धा ने थाने और पुलिस की जनसुनवाई में भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। एमआईजी पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम सुनीता था। उनके देवर दिनेश ने बताया कि सुनीता बड़े बेटे सनी की पत्नी गीता से काफी परेशान थी। गीता ने पूरे परिवार को इतना परेशान कर दिया था कि वे लोग घर खाली करने को तैयार हो गए थे। कई बार पति को थाने में बंद भी करा चुकी है। सनी ने पड़ोस में रहने वाली गीता से दो साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन वह अपने मायके वालों की धौंस देती थी।
घर का मामला है, वहीं निपटाओ : पुलिस
परिजन ने बताया कि सुनीता चार-पांच दिन पहले एमआईजी थाने पहुंची थी, लेकिन वहां कहा गया कि घर का मामला है, वहीं निपटाओ। मंगलवार को वह जनसुनवाई में भी पहुंची, लेकिन वहां भी किसी ने सुनवाई नहीं की। वहीं एमआईजी थाना प्रभारी एसआई गोलिया का कहना है कि वह तीन चार दिन से चार्ज संभाल रहे हैं। पता करेंगे कि महिला की सुनवाई क्यों नहीं हुई।